असफलता में ही सफलता निहित होती है : Learn by Mistake in Motivation Story in Hindi - Nahargarh Biological Park Jaipur | Nahargarh Biological Park Safari

Nahargarh Biological Park a great place for your kids to know about wildlife and also there is lion safari available now.Nahargarh Biological Park is famous for its vast flora and fauna. Located near Jaipur, park is famous among bird watchers. Nahargarh Zoological Park is also worth a visit.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 12, 2019

असफलता में ही सफलता निहित होती है : Learn by Mistake in Motivation Story in Hindi

mba-math-5ae78338c06471003683695e


सीमा से परे कृुछ करने में भले पहले नाकामी मिले, लेकिन वह सफलता की ओर बढ़ा कदम होता है। आ में से कितने लोगों ने भारोतोलन प्रतियोगिता देखी है? एक महत्वपूर्ण बात जो आप सभी ने देखी होगी वह यह है कि प्रत्येक भारोत्तोलक अपनी ज्ञात क्षमता से कुछ किलोग्राम अधिक बजन उठाने की कोशिश करता है। 

Mistakes are incredibly valuable

जहां अधिकांश अपनी इस कोशिश में कामयाब हो जाते हैं, वहीं कुछ के हिस्से में नाकामी भी आती है। यह अलग बात है कि इस नाकामी से उन्हें कोई शिकवा नहीं होता। 

कारण, उन्हें अपनी क्षमता से परे जाकर प्रयास करने का संतोष अधिक होता है। इसके उलट अधिकांश मामलों में हम अपनी सीमाओं के भीतर काम करते हैं शायद ही हम कभी अपनी सीमा से परे जाकर कुछ करने की कोशिश करते हों। 

इस तरह हम अपने आप को एक मानसिक बंधन में जकड़ लेते हैं और मानने लगते हैं कि परंपरागत लक्ष्यों को ही हम हासिल कर सकते हैं। एक लीडर होने के  लीडरशिप मंत्र  नाते जरूरी है कि हम पूर्व निर्धारित लक्ष्य से परे एक अतिरिक्त कदम और उठाएं।  
Don’t-Be-Discouraged-by-Mistakes-Learn

एक बार जब आप अंतिरिक्त कदम उठाएंगे तो आपका सामना किसी न किसी सुखद आश्चर्य से होगा। इस फेर में भले ही हम नाकाम हो जाएं, लेकिन वह सही अरथों में नाकामी नहीं कहलाएगी। कारण, आपने कुछ बड़ा हासिल करने की कोशिश की और इसके लिए स्वयं को मानसिक से तैयार किया। स्वयं को विस्तार देना जहां बहुत जरूरी है, वहीं यह भी कम महत्वपूर्ण नहीं है कि इस विस्तार के फेर में स्वयं को अधिक खींचा न जाए। धीरे- धीरे ही स्वयं की सीमा बढ़ाएं। 


भारोत्तोलक भी एक साथ दसियों किलोग्राम वजन बढ़ाने की बजाय कुछ किलोग्राम अतिरिक्त वजनं ही जोड़ते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि प्रत्येक असफलता वास्तव में सफलता की ओर बढ़ा एक कदम होता है। अगर आप उससे सबक सीखते हैं तो असफलता के चंगुल में फेसने से बच जाते हैं। -लेखक नेतृत्व प्रशिक्षण संस्था लीडकैप के संस्थापक हैं, 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages