At what time do dreams come true? किस समय देखे गए सपने होते हैं सच ? जानिए क्या है सपनों के संसार का रहस्य - Nahargarh Biological Park Jaipur | Nahargarh Biological Park Safari

Nahargarh Biological Park a great place for your kids to know about wildlife and also there is lion safari available now.Nahargarh Biological Park is famous for its vast flora and fauna. Located near Jaipur, park is famous among bird watchers. Nahargarh Zoological Park is also worth a visit.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 9, 2024

At what time do dreams come true? किस समय देखे गए सपने होते हैं सच ? जानिए क्या है सपनों के संसार का रहस्य

 आज हम बात कर रहे हैं सपनों के बारे में आखिर किसी व्यक्ति को सपने क्यों आते हैं और किन स्थितियों में आते हैं देखिए सपने जो हैं यह मन की एक विशेष अवस्था है आपके मेंटल लेवल का एक विशेष मामला है सपना इसमें वास्तविकता का आभास होता है सपने ना तो जागृत अवस्था में आते हैं और ना ही निद्रा की अवस्था में आते हैं सपने जागृत और निद्रा दोनों के बीच की अवस्था में आते हैं जिसको तुरिया वस्था कहा जाता है स के आने के पीछे खानपान की और बीमारियों की बड़ी भूमिका होती है 

Dreams किस समय देखे गए सपने होते हैं

आपने क्या खाया पिया है आपको कैसी बीमारी है आपका मन कैसा है यह आपके सपनों पर असर डाल देता है इसके पीछे ग्रह और राशियां भी जिम्मेदार होती हैं जैसे से जो वायु तत्व की राशि है मिथुन तुला और कुंभ और जल तत्व की राशि है कर्क वृश्चिक और मीन इन लोगों को सपने ज्यादा आते हैं लेकिन हर सपने का कोई अर्थ नहीं होता ज्यादातर सपने निरर्थक होते हैं ज्यादातर सपने 90 प्रतिशत सपने आपके मन का प्रोजेक्शन होते हैं आपके सोच की वजह से आते हैं केवल 10 प्रत सपने ऐसे होते हैं जिनका कोई महत्व होता है अब यह जानते हैं कि अगर आप प्रकृति के नेचर के और पशु पक्षियों के सपने देखते हैं तो इसका क्या अर्थ है अगर आप सपना देखते हैं कि आपको आकाश दिख रहा है या आप हवा में उड़ रहे हैं 

आकाश या हवा का सपना देखने का मतलब है कि आपका वात का संतुलन बिगड़ा हुआ है आपको गैस्ट्रिक की या वात की समस्या है अगर पानी झरना नदी या जल का सपना देखते हैं तो समझिए कि आपका कफ तत्व गड़बड़ है सपने में जिन लोगों को लगता है ना कोई गला दबा रहा है कफ का मामला है ये कफ का तत्व गड़बड़ होगा तो इस तरह के सपने दिखेंगे अगर आग का सूरज का या ज्वालामुखी का सपना दिखे तो इसका मतलब है आपका पित्त का संतुलन गड़बड़ है और वह अग्नि आपके सपने तक पहुंच रही है

कमल का फूल हाथी बंदर हंस गाय इनका सपना बहुत शुभ माना जाता है या तो यह सपने आने के बाद धन संपत्ति मिलती है और या संतान की प्राप्ति होती है अगर सपने में आपको कमल का फूल दिखे या कोई आपको फल दे रहा हो तो इसका मतलब अब आपको दैवीय संतान होने वाली है डिवाइन संतान आपको होगी सपने में सांप दिखे तो इसका मतलब है कि आप बड़े लापरवाह हैं और लापरवाही की वजह से आप मुश्किल में आ सकते हैं इसीलिए आप जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही मत करिए अगर सांप का सपना बार-बार दिखे तो इसका मतलब यह भी है कि आपका कोई काम अधूरा छूट गया है व्यक्ति की मृत्यु दिखाई दे कोई अपना व्यक्ति मरा हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए उस व्यक्ति पर आया हुआ संकट टल गया है और उसकी आयु बढ़ गई है 

अगर सपने में पहले मरे हुए लोग दिखते हैं पूर्वज दिखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि या तो उनकी इच्छाएं अतृप्त हैं या आपको किसी घटने वाली घटना के बारे में वह कुछ बताना चाहते हैं कोई आभास दे रहे हैं अगर सपने में किसी व्यक्ति के साथ या अपने साथ कोई दुर्घटना होता हुआ देख रहे हैं आप तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके साथ या उस व्यक्ति के साथ दुर्घटना घट सकती है अगर सपने में कोई शादी पार्टी कोई उत्सव देख रहे हैं तो समझना चाहिए कि आप बीमार हो सकते हैं सतर्क हो जाइए अगर सपने में आप अपने आप को या किसी और को पूजा पाठ करते हुए देख रहे हैं तो समझना चाहिए कि आपको आने वाले समय में कोई बड़ा लाभ होगा खास तौर से यह ला रोजगार या नौकरी का होगा इसकी संभावना ज्यादा है बहुत बार सपने में हम अलग-अलग वस्तुओं के सपने देखते हैं या कुछ अजीब तरह के सपने भी देखते हैं उनका मतलब क्या होता है 

वह भी समझिए अगर आपको सपने में बहुत सारा धन दिख रहा है जेवर गहने दिख रहे हैं बहुत सारा रुप या पैसा दिख रहा है तो आप बीमार होने वाले हैं यह बीमारी का संकेत है या तो आप बीमार पड़ेंगे या तो आपकी नौकरी जाएगी अगर किसी मंदिर का या देवी देवता का सपना देखते हैं तो यह संस्कारों की सूचना देता है जैसे पूर्व जन्म में आप शिव मंदिर के पुजारी थे या शिव जी के बड़े भक्त थे तो इस जन्म में आपको सपने में बहुत बार शिवलिंग दिख सकता है अगर खाने पीने की बहुत सारी चीजें दिखें या आप बहुत सारा भोजन कर रहे हैं बैठकर यह दिख रहा है तो आपका चेंज ऑफ प्लेस होगा आपका स्थान परिवर्तन होगा 

अगर सफेद चीजें आपको सपने में बहुत दिखें तो आप समझिए कि आपका जीवन पूरी तरह से बदलने वाला है और यह सपना बड़ा शुभ है बहुत सारी सफेद चीजें देखेंगे तो जीवन में किसी बड़ी समस्या से आपको मुक्ति मिलेगी 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages