Makar Sankranti 2024: आज पूरे भारत में मकर संक्रांति मनाई जा रही है। ये त्योहार हर साल माघ महीने में मनाया जाता है। साल में कुल 12 संक्रांति आती हैं लेकिन सभी में से सूर्य के मकर राशि में गोचर करने का दिन ज्यादा खास माना गया है। इस पवित्र त्योहार में नदी स्नान कर दान करने की परंपरा है। तीर्थस्थलों पर स्नान करने का ये सबसे शुभ दिन है। जो लोग मकर संक्रांति के दिन नदी में स्नान न कर पायें उन्हें घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान कर लेना चाहिए।
14 जनवरी को ही हर साल क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति? 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने की वजह है सूर्य का राशि गोचर। जो समान्यत: जनवरी के चौदहवे- पहन्द्रवे दिन में होता है और ज्यादातर समय इसकी तारीख 14 ही पड़ती है। इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश कर जाता है और खरमास की समाप्ति भी हो जाती है। जिससे एक महीने से रूके हुए मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।